देशों की बेटियों व बहुओं का हमेशा स्वागत: सुषमा स्वराज
नई दिलली। मुश्किल में फंसे लोगों को हमेशा मदद देने के लिए जानी जाने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर पाकिस्तानी बहु की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है।
वीजा पाने के लिए मदद मांगने वाले एक ट्वीट के रेस्पांस में, सुषमा ने जवाब दिया, भारत की बेटियों और पाकिस्तान या किसी अन्य देश की बहुओं का हमेशा स्वागत है।
इस तरह के कई मौके आए हैं जब विदेश मंत्री ने सीमा पार से भारत आने की चाहत रखने वालों की मदद की है चाहे वह पाकिस्तान हो या कोई और देश। जुलाई माह के शुरुआत में सुषमा ने पाक अधिकृत कश्मीर निवासी ओसामा अली के लिए मेडिकल वीजा स्वीकृत किया था। ओसामा अपने ट्यूमर के इलाज के लिए दिल्ली आना चाहते थे।
ट्वीटर पर सुषमा ने कहा, ‘पाक अधिकृत कश्मीर भारत का ही हिस्सा है। पाकिस्तान ने अवैध तरीके से इसे हथिया लिया है। हम उन्हें वीजा दे रहे हैं।‘ इसी तरह से जून में सुषमा ने पाकिस्तान के चार माह के शिशु रुहान के लिए मेडिकल वीजा को मंजूरी दी थी जिसका नोएडा के जेपी अस्पताल में सफल हर्ट सर्जरी हुआ। इसके लिए शिशु के माता पिता ने स्वराज का शुक्रिया अदा किया था।