देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के हक़ में फिर उठाई आवाज़, सरकार से की ये मांग
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, देवभूमि की बेटी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड में सख्त भू-कानून लागू करने व इसमें जरूरी सुधार किये जाने की मांग की है। वहीं उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों को लेकर उन्होंने आक्रोश जताया व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री को सौंपी गई भू-कानून समिति की रिपोर्ट में कईं खामियां हैं जिसका वे जमकर विरोध करतीं हैं। इस रिपोर्ट पर कईं सवाल उठाते हुए उन्होंने इस रिपोर्ट को उत्तराखंड विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सख्त भू-कानून लागू करने की आवश्यकता है, भू-कानून में जरूरी सुधार किये जायें।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तराखंड में एक के बाद एक लगातार भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं। वहीं सरकार अपने चहेतों को बचाने के प्रयास में जुटी नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि लगातार उजागर हो रहे भर्ती घोटालों को लेकर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है। राजधानी देहरादून की सड़कों पर उमड़ा हजारों बेरोजगार युवाओं का हुजूम इस बात का प्रमाण है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि देहरादून की सड़कों पर उतरा राज्य का बेरोजगार युवा नौकरियों की लूट के खिलाफ रोष जता रहा है किन्तु सरकार मौन है। उन्होंने समस्त बेरोजगार युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जोश कायम रहे और होश का दामन न छूटे। जब तक तुम्हारे भविष्य का सौदा करने वाले हाकम के हाकिम सलाखों के पीछे नहीं पहुँचते, तब तक प्रदेश की सड़कें इंसाफ की मांग के नारों से गूंजती रहनी चाहिए।
जनसेवी भावना पांडे ने मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्ती में प्रदेश का मूल निवास प्रमाणपत्र अनिवार्य किया जाना चाहिए, जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओं का हक़ न छिन सके। साथ ही सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की सुध ले और मुख्यमंत्री अपने द्वारा की गई समस्त घोषणाओं को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि वे बीते लंबे समय से उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के हक़ की लड़ाई लड़ती आईं हैं और आगे भी राज्यहित के लिए हमेशा आवाज़ उठाती रहेंगी।