देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने उत्तराखंड के मौजूदा हालातों पर जताई चिंता, सरकार से की ये मांग
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, देवभूमि की बेटी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड के मौजूदा हालातों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात बेहद खराब हो चुके हैं। राज्य के युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं और बाहरी राज्यों से आये लोग धड़ल्ले से विभिन्न पदों पर काबिज हो रहे हैं।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं की दुर्दशा के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने प्रदेश की धामी सरकार से मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड में हुए सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच होनी चाहिए, तभी राज्य के बेरोजगार युवाओं को इंसाफ मिल पाएगा।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि
राज्य में की जाने वाली ‘समूह ग’ की भर्तियों में सिर्फ उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिये ही नौकरियों का प्रावधान हो। बाहरी राज्यों से आये लोगों को इन भर्तियों में शामिल न किया जाएं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से आये लोग आसानी से उत्तराखंड में नौकरियों पर काबिज हो रहे हैं जबकि उत्तराखंड का युवा अपने हक़ के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहा है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने देहरादून में उत्तराखंड भवन बनाये जाने की अपनी मांग को एक बार फिर दोहराया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द देहरादून में उत्तराखंड भवन का निर्माण करवाया जाए। साथ ही प्रदेश में बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाई जाए और वैध खनन को अनुमति प्रदान की जाए।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि आज प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। पहाड़ों में उपचार की सुविधाओं के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं, वहीं महिलाएं खेतों में बच्चों को जन्म दे रही हैं। उन्होंने धामी सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की ओर कदम उठाए जाएं। साथ ही राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों को पीपीपी मोड पर दिया जाए।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि आज उत्तराखंड में धड़ल्ले से अवैध बस्तियां बसाई जा रही हैं। इन बस्तियों को बसाने में भाजपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं का ही हाथ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि अपने वोट बैंक की खातिर प्रदेश में अवैध बस्तियां बसाने वाले नेताओं पर कार्रवाई की जाए। साथ ही नदी, नाली व खाली में रहने वाले लोगों को स्थाई जगह व भवन बनाकर दिये जायें।