मुलायम सिंह यादव के निधन पर देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने जताया दुःख
देहरादून। देवभूमि की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गहरा दुःख जताया है।
जनसेवी भावना पांडे ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “दिवंगत पुण्यात्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिवारजनों एवँ स्नेहीजनों को दुःख की इस घड़ी में कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”
#मुलायम_सिंह_यादव हमारे बीच नहीं रहे। वे हमेशा जनहित के लिए कार्य करते थे। #उत्तराखंड की बेटियों की भी उन्होंने खूब मदद की। मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति..#MulayamSingh #MulayamSinghYadavJi pic.twitter.com/W5SrkR8glg
— Bhawana Pandey (@officeBhawana) October 10, 2022
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से पूरे देश को क्षति हुई है। वे हमेशा जनहित के लिए कार्य करते थे। उनके द्वारा किये गए जनहित के कार्यों को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने मुलायम सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि मुलायम सिंह को उत्तराखंड राज्य विरोधी माना जाता है। राज्य आंदोलन के दौरान वे भी मुलायम सिंह से लड़ने गईं थीं किन्तु उनसे बातचीत के पश्चात वे काफी प्रभावित हुईं।
भावना पांडे ने मुलायम सिंह यादव को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कि मुलायम सिंह जी के सानिध्य में रहकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं, मुलायम सिंह जी की बदौलत ही हैं। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह जी हमेशा कहा करते थे कि वे उत्तराखंड विरोधी नहीं है, पहाड़ के कुछ नेताओं के द्वारा उन्हें उत्तराखंड राज्य का विरोधी बताकर उनका दुष्प्रचार किया गया।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि मुलायम सिंह कहा करते थे कि उन्हें देवभूमि से बहुत प्यार है इसलिए वे अपने बेटों का विवाह भी उत्तराखंड में ही करेंगे। यही नहीं मुलायम सिंह जी ने उत्तराखंड की बेटियों की भी खूब बढ़चढ़कर मदद की। उन्होंने कहा कि किसी भी उत्तराखंड के नेता ने कभी उनकी सहायता नहीं की, सिर्फ अकेले मुलायम सिंह ही थे जो उनके सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहते थे।
भावना पांडे ने कहा कि “मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। प्रभु दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में स्थान दें।