देहरादून के प्राचीन शीतल माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लगी लंबी कतार
देहरादून। देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार अकीदत और खुलूस के साथ मनाया गया। वहीं देहरादून के अजबपुर स्थित प्राचीन शीतल माता मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा लोगों की भक्ति का आलम ये था कि माता के दर्शन के लिए लगभग 1 किलोमीटर दूर तक भक्तों की लम्बी कतार नज़र आ रही थी।
रविवार को देहरादून शहर और देहात क्षेत्रों में ईदगाह के साथ ही तमाम मस्जिदों में नमाज अता की गई। रब की बारगाह में मुल्क की सलामती, अमनो-अमान और तरक्की की दुआएं मांगी गईं। नमाज के बाद कुर्बानी कर पैगंबर हजरत इब्राहिम की सुन्नत अदा की गई। ईद को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
वहीं दूसरी ओर देहरादून के अजबपुर क्षेत्र में स्थित प्राचीन माता मंदिर के दर पर भी रविवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बरसात के दिनों में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पिछले कुछ दिनों से भारी संख्या में भक्त माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी तादाद की वजह से सड़क पर भक्तों की लम्बी कतार देखने को मिली।
आपको बता दें कि शीतला माता मंदिर देहरादून के प्राचीन मंदिरों में से एक है। यह अजबपुर कलां, देहरादून के प्रगति विहार में स्थित है। देहरादून स्थित शीतला माता का ये मंदिर बहुत लोकप्रिय मंदिर है। इस मंदिर में हर साल लाखों भक्त आते हैं। शीतला माता मंदिर बेहद सुंदर दिखाई देता है। भक्त दूर-दूर से यहां पूरी, हलवा, गुलगुले, हल्दी व दाल आदि प्रसाद के रूप में लेकर आते हैं एवं माता के चरणों में अर्पित करते हैं। मां शीतला प्रसन्न होकर सभी को अपना आशीर्वाद देती हैं।