Breaking NewsEntertainment
धड़कनें बढ़ा देंगी इस अभिनेत्री की हॉट तस्वीरें

मुंबई। दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन और ऐक्ट्रेस सारिका की बेटी श्रुति हासन ने पिछले महीने की 28 तारीख को ही अपना 33वां जन्मदिन मनाया था। उनकी खूबसूरती के साथ ही श्रुति को उनकी दमदार ऐक्टिंग के लिए भी जाना जाता है। श्रुति बॉलिवुड के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी सक्रिय हैं। देखिए उनकी कुछ हॉट तस्वीरें..
shruti haasan
साउथ की फेमस ऐक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती हैं।
shruti haasan
श्रुति अपने ब्रिटिश बॉयफ्रेंड माइकल कोर्सेली के साथ अक्सर देखी जाती हैं।
अपने पिता की पॉलिटिक्स में एंट्री की खबर से श्रुति और उनकी बहन अक्षरा खुश नहीं थीं।

श्रुति हासन ने पिछले महीने की 28 तारीख को ही अपना 33वां जन्मदिन मनाया था।
shruti haasan
अच्छी ऐक्ट्रेस होने के साथ-साथ श्रुति एक बेहतरीन डांसर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं।
shruti haasan
फिल्म ‘लक’ से श्रुति हासन ने अपना बॉलिवुड डेव्यू किया था।
shruti haasan
श्रुति के ऑपोजिट इस फिल्म में इमरान खान थे, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा नहीं किया था।