Breaking NewsWorld
धमाके से दहला लंदन

लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में आज अंडरग्राउंड ट्रेन में हुए धमाके में इस लोगों के चेहरे झुलस गये। घटना के बाद ट्रेन सेवाएं रोक दी गयी है। शुरुआती खबरों में बताया गया है कि पारसन्स ग्रीन्स अंडरग्राउंड स्टेशन पर सफेद कंटेनर में धमाका हुआ जिससे कई यात्रियों के चेहरे झुलस गये। घटना के तुरंत बाद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी। भगदड़ में भी कई यात्रियों के घायल होने की खबर है।
विस्फोट की प्रकृति अभी तक ज्ञात नहीं है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गये हैं और यहां आने वाले रास्तों पर पाबंदियां लगा दी गयी हैं। पुलिस की ओर से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि यह घटना आतंकवादी हमला है या नहीं।
‘दि इंडिपेंडेंट’ की खबर के अनुसार, ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) का कहना है कि ‘‘सुरक्षा अलर्ट’’ के कारण डिस्ट्रिक्ट लाइन पर यातायात अस्थाई रूप से निलंबित रहा। शहर की डिस्ट्रिक्ट लाइन पारसंस ग्रीन स्टेशन भी प्रभावित हुआ। माना जा रहा है कि एक बोगी में सुपरमार्केट के प्लास्टिक बैग में रखी प्लास्टिक की बाल्टी में हुए विस्फोट से कई लोग घायल भी हुए हैं। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने टि्वटर पर लिखा है, ‘‘हमें सोशल मीडिया पर चल रही #पारसंस ग्रीन स्टेशन की खबर है। जब संभव होगा, हम सूचनाएं साझा करेंगे— हमारी सूचनाएं सच होनी चाहिए।’’
स्टेशन के बाहर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कुछ चोटिल लोगों को देखा। कई लोगों को पुलिस से हरी झंडी मिलने तक दुकानें बंद रखने को कहा गया है।