Breaking NewsUttarakhand

आम जनता के हित में काम कर रही धामी सरकार : अजय सोनकर

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने मलिन बस्तियां अध्यादेश का स्वागत करते हुए, इसके लिए सीएम धामी का आभार व्यक्त किया है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने उत्तराखंड की धामी सरकार के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को आम जनता के हित में उठाया गया बड़ा कदम बताया।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- वन्य जीवों से पालतू जानवरों के मारे जाने पर अब पशुपालकों को भटकना नही पड़ेगा, बल्कि ग्राम प्रधान और वन दरोगा की रिपोर्ट पर उन्हें मुआवजा मिल सकेगा। इसके अलावा आयुष्मान से इलाज के दौरान आर्थिक सहायता जरूरत मंदों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। आयुष्मान से इलाज करवा रहे परिजनों के सामने अक्सर आर्थिक समस्या बनी रहती है।

Advertisements
Ad 13

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने मलिन बस्तियां अध्यादेश का स्वागत करते हुए, इसके लिए सीएम धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इसे गरीब वर्ग से किए एक और वादे को पूरा करने वाला बताया। इस मुद्दे कर भाजपा ने पहले ही स्पष्ट किया हुआ था कि समय आने पर अध्यादेश लाया जाएगा। इससे पूर्व भी वर्ष 2018 और 2021 में भाजपा सरकार ने ही लोगों को राहत देने का काम किया था। विपक्ष की लगातार नकारात्मक राजनीति के बाद भी जनता को विश्वास था कि बीजेपी सरकार किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगी। इस निर्णय से एक बार पुनः साबित हुआ है कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button