धार्मिक भावनाओं को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव
कोटद्वार। क्षेत्र के सतपुली गाँव में बीते रोज एक समुदाय के लोगों का धार्मिक भावनाओं के आहत होंने के चलते दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार एक समुदाय के लोगों के द्वारा लगातार दूसरी बार दूसरे समुदाय को बदनाम कर उनकी धार्मिक भावना को आहत किया गया। जब दूसरे समुदाय के ग्रामीणों ने इस पर विरोध जताया तो पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा वहां मौजूद महिलाओं से गाली गलौच कर अभद्रता भी की गई।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा कि सरकार एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए उन लोगों पर अत्याचार करने का काम कर रही है।
इस दौरान पीड़ित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपना रोष प्रकट किया, इस पत्र में ग्रामीणों ने दोषी लोगों और पुलिस कर्मियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। यही नहीं पीड़ित ग्रामीणों ने क्षेत्र के पुलिस कप्तान को लाइन हाज़िर करने की मांग की है। इन पीड़ित ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि सरकार दोषियों को गिरफ्तार कराए अन्यथा उन्हें आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।