धोनी-यूवी को नहीं दे सकता सलाह: कोहली
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मीडिया को संबोधित करते भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में टीमें काफी मजबूत हैं। हमें जल्द ही उस परिस्थिति में ढालना होगा। कोहली ने कहा कि अभी से हम टूर्नामेंट को लेकर ज्यादा सोच नहीं रहे हैं। हमारी टीम युवा टीम है। हम बस अपने खेल का आनंद ले रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान से मैच को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कोहली नाराज हो गए और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
कोहली ने कहा कि वे युवराज सिंह और एमएस धोनी को कोई सलाह नहीं दे सकते। उन्होंने कहा- “दोनों के पास बहुत अनुभव है। दोनों ही खिलाड़ी खुल कर खेल रहे हैं जोकि टीम के लिए बहुत अच्छा है। मेरे लिए तो वे हमारी टीम के दो स्तम्भ हैं।” कोहली ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम की कमान संभलते हुए गर्व महसूस हो रहा है। हालांकि कोहली ने स्वीकार किया कि भारत पाकिस्तान मैच को लेकर दबाव रहता है। कोहली ने कहा- “भारत पाकिस्तान के बीच मैच में दबाव रहता है लेकिन इस मैच को हम अपने साधारण तरीके से खेलेंगे।”