‘दिल बेचारा’ ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, इतनी बार देखा गया डिज़्नी+हॉटस्टार पर
मुंबई। बीती 24 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई। 14 जून को सुशांत की मौत के बाद हॉटस्टार ने अनाउंस किया कि सुशांत की आखिरी फिल्म थिएटर्स के बदले उनके स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होगी और सबके लिए फ्री में उपलब्ध रहेगी। अगर आ रही रिपोर्ट्स की मानें, तो सुशांत की ‘दिल बेचारा’ ने 2000 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली है।
खबरों के मुताबिक ‘दिल बेचारा’ को रिलीज़ के शुरुआती 24 घंटे में 95 मिलियन यानी 9.5 करोड़ बार डिज़्नी+हॉटस्टार पर देखा गया। पिछले दिनों क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। ‘एक्स्ट्रैक्शन’ के बारे में बताया गया कि ये एक महीने के भीतर नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई। इसे 99 मिलियन यानी 9.9 करोड़ लोगों ने देखा। लेकिन वो एक महीने के नंबर्स थे और उसे देखने के लिए लोगों को नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ा था। जबकि ‘दिल बेचारा’ हॉटस्टार पर सबके लिए फ्री में अवेलेबल थी।
आमतौर पर स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स ये नहीं बताते कि उनके यहां कौन सी फिल्म, कितनी देखी जा रही है। बताने वाला काम सिर्फ उसी केस में होता है, जब मामला रिकॉर्डतोड़ हो। 25 जुलाई को डिज़्नी+हॉटस्टार के हैंडल से एक ट्वीट आया, जिसमें बताया गया कि ‘दिल बेचारा’ अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। हालांकि इस ट्वीट में किसी तरह का कोई आंकड़ा नहीं बताया गया. वो ट्वीट यहां देखिए-
A film that will always be etched in the hearts of all Bollywood fans. Your love has made Dil Bechara the biggest movie opening. Ever. #DisneyPlusHotstar #Lovebreaksrecords#DilBechara #DisneyPlusHotstarMultiplex pic.twitter.com/dwrnmumjVd
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) July 25, 2020
‘दिल बेचारा’ ऑनलाइन 9.5 करोड़ बार देखी गई। या उसे इतने सारे लोगों ने देखा। सोचिए तब क्या होता, जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होती? अगर 9.5 करोड़ लोगों ने इसे थिएटर में देखा होता, तो फिल्म की पहले दिन की कमाई ‘बाहुबली 2’ (1810 करोड़ रुपए) और ‘दंगल’ (1960 करोड़ रुपए) की लाइफटाइम कलेक्शन से भी ज़्यादा होती. अब गणित समझ लेते हैं।
स्टेटिस्टा नाम की एक वेबसाइट के मुताबिक 2019 में देशभर के पीवीआर में एक टिकट की कीमत 207 रुपए थी। जो कि पहले 215 रुपए हुआ करती थी। इस हिसाब से 9.5 करोड़ टिकटों की कीमत होती है 1966.5 करोड़ रुपए। यानी 2000 करोड़ रुपए से थोड़ा कम। ये एक एंगल था, इस फिल्म की कमाई को देखने का। हालांकि ये थोड़ा सा असंवेदनशील तरीका है क्योंकि हम यहां सिर्फ पीवीआर की टिकटों के मूल्य के आधार पर पूरा गणित कर रहे हैं।
पीवीआर सिर्फ देश के शहरी इलाकों में पाया जाता है। अब भी देश की बड़ी आबादी सिंगल-स्क्रीन थिएटर्स में सिनेमा देखती है। लेकिन सबसे बड़ा पॉइंट, जो हम यहां मिस कर रहे हैं, वो ये कि हमारे यहां 9.5 करोड़ लोगों को एकोमोडेट करने की क्षमता नहीं है। यानी हमारे यहां इतने थिएटर्स नहीं हैं, जिनमें दिनभर में साढ़े 9 करोड़ लोग कोई फिल्म देख पाएं।
‘दिल बेचारा’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी, साहिल वैद, शाश्वत चटर्जी और स्वास्तिका मुखर्जी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। जॉन ग्रीन के नॉवल ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ पर बेस्ड इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर रह चुके मुकेश छाबड़ा ने।