Breaking NewsUttarakhand

दिलचस्प होगा सहसपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला!

देहरादून। उत्तराखण्ड में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने—अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तराखण्ड की सत्तर विधानसभा सीटों में से कुछ चुनिन्दा और हॉट कही जाने वाली सीटों पर इन दिनों राजनीतिक विशलेषकों की चर्चाएं और आम वोटरों की अटकलें चरम पर हैं।

ऐसी ही एक हॉट सीट बनकर उभरी है सहसपुर विधानसभा सीट। यदि इस सीट की ही बात की जाये तो सहसपुर सीट इसलिए खास बन चुकी है क्योंकि इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज और सूबे के मुखिया हरीश रावत के चुनाव में खड़े होने की खबरें सूत्रों से आ रही हैं। बताते चलें कि सहसपुर सीट से कांग्रेस के कुछ छुटभईये नेता चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं और अपने मजबूत दावेदार होने का दम भी भर रहे हैं किन्तु उनकी बातों में हाईकमान को जरा भी सच्चाई नजर नहीं आ रही है।

ऐसे में कांग्रेस हाईकमान के सामने “किसको नाराज करें ओर किस को खुश” जैसी स्थिति आ गई है। सूत्र बताते हैं कि ऐसी ही स्थिति से निपटने के लिए हाईकमान ने हरीश रावत पर जिम्मेवारी सौंप दी है, शायद इसी वजह से वे इस सीट से चुनाव में उतरने का मूड बना चुके हैं। यदि आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो सहसपुर क्षेेत्र में मुस्लिम और दलित वोटरों की संख्या काफी अधिक है और इन दोनों ही वोटरों के बीच हरीश रावत काफी लोकप्रिय है व पसंदीदा है। उनकी दमदार छवि उन्हें इस सीट के मजबूत दावेदार के तौर पर पेश कर रही है। वैसे हरदा जहां से भी चाहें वे चुनाव लड़ सकते हैं उनकी प्रबल छवि उन्हें कहीं से भी फतह दिलवा सकती है।

किन्तु यदि जानकारों की मानें तो सहसपुर सीट पर जीत हासिल करने के लिए हरीश रावत को ज्यादा दमखम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी भाजपा और अन्य दलों के दावेदार सहसपुर सीट पर हरदा का नाम सामने आने पर इन दिनों ठीक उसी तरह थर्राकर दुबकते हुए से नजर आ रहे हैं जिस तरह सूर्योदय होने पर रातों को टिमटिमाते व अपनी झिलमिलाहट पर इतराते जुगनू गायब हो जाते है। बहरहाल इस सीट पर सस्पेंस बरकरार है जो इसे और भी हॉट बनाता जा रहा है। अब आने वाला वक्त ही बतायेगा कि सहसपुर सीट का भविष्य क्या होगा…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button