दिल्ली में दाखिल हुए लश्कर के 21 आतंकी
नई दिल्ली/देहरादून। इंटेलीजेंस ब्यूरों (आईबी) की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 21 आतंकी दाखिल हो चुके हैं। इसके बाद दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आईबी के अलर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी आईएसआई के इशारे पर दिल्ली, पंजाब, मुंबई और राजस्थान पहुंच चुके हैं। अलर्ट के मुताबिक आतंकियों की योजना कई आतंकी हमले को अंजाम देने की है।
बढ़ाई गई सुरक्षा:
दिल्ली पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने को कह गया है। सभी अहम ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, टूरिस्ट स्पॉट्स, बाजार, मशहूर होटलों, शॉपिंग मॉल, धार्मिक जगहों, ऑडीटोरियम और स्टेडियमों पर सुरक्षा के दोगुना कर दिया गया है।
पुलिस की ओर से सभी संदिग्ध व्यक्तियों, सामान और गाड़ियों पर कड़ी चेकिंग के जरिए नजर रखने को कहा गया है। आईबी ने इस अलर्ट को ए ग्रेड करार दिया है यानी दिल्ली के लिए यह अलर्ट सर्वोच्च है। आईएसआई देश के अहम ठिकानों पर बड़े हमलों की साजिश में लगी हुई है। कश्मीर के जरिए लश्कर के आतंकियों को देश में दाखिल करने की कोशिशें हो रही हैं। आतंकी कश्मीर के रास्ते एनसीआर और दूसरे अहम शहरों पर बड़े हमलों को अंजाम दे सकते हैं।
आतंकियो के निशाने पर है आईएमए:
देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) हमेशा से ही आतंकियों की हिट लिस्ट में शामिल रहा है। दिल्ली और एनसीआर में दाखिल हुए आतंकियों की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता को बढ़ा दिया है। दरअसल जल्द ही आईएमए में पासिंग आउट परेड होनी है जिसके लिए इन दिनों आईएमए परिसर में तैयारियां चल रही है। ऐसे में आतंकियों के भारत में घुसने की खबर ने खुफिया एजेंसियों के कान खड़े कर दिये हैं।