दो कारों की भिड़ंत में एक घायल
देहरादून, (अभिषेक शाह)। राजधानी देहरादून में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर में बढ़ रहे हैं सड़क दुर्घटनाओं की वजह से जहां एक ओर आम लोगों की जान पर खतरा बना है तो वहीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हो रही है।
इसी क्रम में मंगलवार रात 8:50 पर चकराता रोड पर नंदा की चौकी के निकट तेज रफ्तार से आती हुई दो कारें आपस में टकरा गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
बताया जा रहा है कि हरबर्टपुर की ओर से देहरादून की तरफ आ रही कार संख्या UK 073518 के चालक ने ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही कार संख्या HP 17 सी 4049 को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देहरादून की ओर जा रही कार को एच के शर्मा नामक व्यक्ति चला रहा था जो काफी नशे में था। वहीं दूसरी कार में पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश निवासी हरमीत सिंह सवार थे। इस हादसे में कार चालक एस के शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हादसे को घटित हुए काफी वक्त गुजर जाने के बावजूद भी पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई थी जो पुलिस प्रशासन की लापरवाही को जाहिर करने का एक पुख्ता उदाहरण है।