दो दिवसीय किसान मेले का समापन
देहरादून। राजधानी दून के सुद्धोवाला स्थित बी.एफ.आई.टी. इंस्टीट्यूट में दो दिनों तक चलने वाले किसान मेले का समापन रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने शिरकत की। बी.एफ.आई.टी. इंस्टीट्यूट में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों के हितों पर केन्द्रीत था।
इस किसान मेले में खेती की पैदावार बढ़ाने और किस प्रकार के खनिजों का उपयोग खेती के लिए किया जाय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। किसान मेले के भीतर कालेज के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा खेती के विभिन्न माॅडल बनाकर किसानों को खेती के नये तरीकोें के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि बी.एफ.आई.टी. काॅलेज के द्वारा किया गया किसान मेले का आयोजन काफी सराहनीय प्रयास है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कालेज प्रशासन की जितनी भी प्रसंशा की जाये कम ही है। उन्होंने कालेज के छात्र एवं छात्राओं के प्रयासों को भी सराहा।
काॅलेज के चैयरमेन जोगेन्द्र अरोड़ा ने मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह चैहान को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर काॅलेज के चैयरमेन जोगेन्द्र अरोड़ा, डाॅरेक्टर अनिन्दर अरोड़ा, रजिस्ट्रार भूपेन्द्र अरोड़़ा, प्रिंसिपल असलम सिद्दीकी, पीआर देवेन्द्र प्रसाद, एच.एल. उपाध्याय, प्रियंक रतूड़ी, अभिलाषा पंत, फैकल्टी मैम्बर एवं कालेज के छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।