Breaking NewsLifeNational
दक्षिण दिशा में न बनवाएं खिड़कियां, होती हैं ये परेशानियां
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में खिड़की बनवाना अशुभ माना जाता है। इस दिशा में खिड़की क्यों नहीं बनवानी चाहिए और अगर पहले से बनी है या बनवाएंगे तो उसके क्या प्रभाव होंगे? दक्षिण दिशा को यम, यानि मृत्यु के देवता की दिशा माना जाता है, इसलिए इस दिशा को अशुभ कहा जाता है।
अगर इस दिशा में खिड़की बनवाएंगे तो इसका हानिकारक प्रभाव घर के सदस्यों पर ही पड़ता है क्योंकि यह दिशा नकारात्मकता से भरी होती है।
लेकिन अगर आपके घर में पहले से ही दक्षिण दिशा में खिड़की है या आपका नया घर दक्षिणमुखी है और इसी दिशा में खिड़की बनवाना आपकी मजबूरी है, तो इसके लिए वास्तु शास्त्र में एक उपाय दिया गया है और वह उपाय यह है कि आप उस जगह की खिड़कियों पर अगर हो सके तो मोटा पर्दा लगा दें।