टायर की टयूब से कच्ची शराब बरामद

देहरादून। देहरादून जनपद स्थित कालसी पुलिस ने टौंस नदी के रास्ते ट्रक के टायर की टयूब में कच्ची शराब भरकर ला रहे हिमाचल प्रदेश के दो तस्करों को दबोचा है। आरोपियों के पास से मिली टयूब से 200 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।विधानसभा चुनाव के मददेनजर कालसी पुलिस विभिन्न स्थानों पर बेरियर लगाकर चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कालसी से सटे टौंस नदी के पार हिमाचल क्षेत्र के जंगलों में कच्ची शराब की भटटियां लगी हुई हैं। जहां से शराब टायर टयूब में भरकर उत्तराखंड सप्लाई की जा रही है। इस पर कालसी पुलिस ने शराब तस्करों को पकड़ने के लिए शराब निकासी वाले रास्तों को चिन्हित किया गया।
तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम बामनवाला गांव के पास तैनात की गयी। सोमवार देर रात में हिमाचल क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वाले दो शराब तस्कर को पकड़ा गया। जिनके पास से बरामद टायर की टयूबों व जरकेन में 200 लीटर कच्ची शराब का जखीरा बरामद हुआ। जिन्होंने यह शराब टौंस नदी किनारे जंगल में छिपा रखी थी और रात में उत्तराखंड में सप्लाई करने जा रहे थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अजय कुमार पुत्र उदयराम व नरेश कुमार पुत्र कबाड़ीराम निवासीगण खोदरी माजरी, थाना पांवटा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रूप में बतायी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग जंगल में शराब की भटटियां लगाकर कच्ची शराब खींचते हैं, शराब को ट्रक के टायरों की टयूब में भरकर डिमांड वाले स्थान में सप्लाई करते हैं। एक टयूब में पचास लीटर शराब भरी जाती है और सौ रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेची जाती है।
गौरतलब है कि कालसी पुलिस ने विधानसभा चुनाव की चेकिंग में अब तक करीब 75 पेटी हिमाचल की शराब व दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की है। कई वाहनों को शराब तस्करी में सीज किया गया है। दस से ज्यादा लोगों को शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है।