Breaking NewsLifeNational
सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
आज श्रावण महीने का दूसरा सोमवार है। आज के दिन भगवान शंकर की पूजा की जायेगी। आप श्रावण के किसी भी सोमवार के दिन पार्थिव पूजन कर सकते हैं। शास्त्रों में श्रावण माह को भगवान शिव का प्रिय महीना बताया गया है और श्रावण मास के दौरान पड़ने वाले सोमवार का तो और भी महत्व है।
इस दिन भगवान शिव का नियमित व्रत किया जाता है और उनकी विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। श्रावण के सोमवार का यह व्रत विशेषकर कुंवारी लड़कियों के लिये लाभप्रद है। अगर कुंवारी लड़कियां इस दिन भगवान शिव के निमित्त व्रत करें और उनकी विधि-विधान से पूजा करें तो उनको जल्द ही एक अच्छे और सुयोग्य वर की प्राप्ति होगी।
आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार के दिन भगवान शिव की कृपा से विशेष फलों की प्राप्ति के लिये आज कौन से विशेष उपाय करने चाहिए जानिए –
- अगर आप अपने धन-धान्य के साधनों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिये आज आपको स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर शिव मन्दिर जाना चाहिए और भगवान की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। इसके लिये सबसे पहले शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। फिर चंदन का तिलक लगाएं। इसके बाद शक्कर से भगवान का मुंह मीठा करें और साथ ही फलों का भोग लगाएं। फिर धूप-दीप आदि से भगवान की पूजा करें और आखिर में हाथ जोड़कर प्रणाम करें।
- अगर आप अपनी किसी प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री को लेकर कुछ समय से परेशान हैं, आपको कोई अच्छा ग्राहक नहीं मिल पा रहा है तो आज आपको स्नान आदि के बाद शिव मन्दिर जाना चाहिए औप भगवान शिव को प्रणाम करना चाहिए। साथ ही शिवलिंग पर गंगाजल मिला हुआ शुद्ध जल अर्पित करना चाहिए।
- अगर आप जीवन के हर क्षेत्र में विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिये आज आपको बेल पत्रों की माला बनाकर शिवलिंग पर चढ़ानी चाहिए। साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक भी करना चाहिए।
- अगर आप अपने जीवन में संतान धन का सुख पाना चाहते हैं तो इसके लिये आज आपको सफेद फूलों की पुष्पांजलि लेकर शिव जी के चरणों में अर्पित करनी चाहिए और भगवान को गोले की मिठाई का भोग लगाना चाहिए।
- अगर आप अपने बिजनेस की गिरती साख को लेकर परेशान हैं, मुमकिन कोशिशों के बाद भी बिजनेस का कुछ हो नहीं पा रहा है तो आज आपको चंदन की गंध वाली धूपबत्ती शिव जी के मन्दिर में जलानी चाहिए।
- अगर आप अपने जीवन में खुशियों का अंबार लगाना चाहते हैं, अपने जीवन को खुशहाल देखना चाहते हैं तो आज आपको शिव मन्दिर में जाकर भगवान शंकर की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए और उन्हें हरे मूंग चढ़ाने चाहिए।
- अगर आप अपने भौतिक सुखों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिये आज भगवान शिव को चन्दन का तिलक लगाएं। साथ ही शहद का भोग भी लगाएं।
- अगर आप तरक्की की नई बुलंदियों को छूना चाहते हैं, अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो आज आपको अपने हाथों से पंचामृत तैयार करना चाहिए। पंचामृत तैयार करने के लिये दूध, दही, शहद, गंगाजल और थोड़ी-सी शक्कर लेनी चाहिए और उन्हें आपस में मिलाकर पंचामृत तैयार करना चाहिए। अब इस पंचामृत से भगवान शंकर को भोग लगाइए और अपनी तरक्की के लिये प्रार्थना करिये।
- अगर सफलता के क्षेत्र में आपके कदम कुछ पीछे रह गए हैं तो अपने कदमों को सफलता तक पहुंचाने के लिये आज आपको शिव मन्दिर में पानी का स्त्रोत स्थापित करना चाहिए। आपने शिव मन्दिरों में प्रायः देखा होगा कि शिवलिंग से कुछ ऊंचाई पर जल का एक स्त्रोत स्थापित होता है, जिससे धीरे-धीरे करके जल की धारा शिवलिंग पर गिरती रहती है।