Breaking NewsLifeNational
नवरात्रि के पहले दिन करें ये काम, होगी मां लक्ष्मी की कृपा

वास्तु शास्त्र में आज हम चर्चा करेंगे नवरात्रि के वास्तु की है। कल चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है। कल के दिन घर के दरवाजे पर तोरण लगाने और घर पर ध्वजा यानि झंडा लगाने से वास्तु संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और घर सकारात्मकता से भर जाता है।
घर के मुख्य द्वार पर न्यग्रोध या आम के पत्तों का तोरण लगा कर महेंद्र, ब्राह्मी, दिगंबर कुमार तथा असितांग भैरव को स्मरण करना चाहिये। इसके बाद अग्नि कोण यानि दक्षिण पूर्व कोने में पांच हाथ ऊंची डंडे में लाल ध्वजा लगा कर सोम, दिगंबर कुमार और रुरु भैरव का ध्यान करना चाहिये। इससे साल भर वास्तु दुरुस्त रहता है और माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।