दून बंद का रहा मिलाजुला असर
देहरादून। जिला प्रशासन द्वारा नगर में चलाये गए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान से नाराज व्यापारियों ने शुक्रवार को “दून बंद” कर अपना विरोध प्रकट किया। नगर के छोटे से लेकर बड़े लगभग सभी व्यापारी प्रशासन के इस कदम से खफा हैं, जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठान और दुकाने बन्द कर प्रशासन के विरुद्ध अपना आक्रोश प्रकट किया।
इस बन्द का मिलाजुला असर देखने को मिला। नगर के राजपुर रोड, चकराता रोड, गांधी रोड, पल्टन बाजार और सहारनपुर रोड पर ज्यादातर दुकाने बंद नज़र आयी। वहीं दूसरी और धरमपुर, ईसी रोड, आराघर, यमुना कॉलोनी, किशन नगर, सुभाष रोड एवं रायपुर रोड पर कुछेक दुकाने ही बंद रही जबकि ज्यादातर प्रतिष्ठान खुले ही नज़र आये।
बंद के समर्थन में कमर्शियल पेट्रोल पंप भी उतरे एवं शुक्रवार को पेट्रोल पंप तो खुले रहे किन्तु वहां पेट्रोल व डीज़ल नहीं मिला। इस कारण ज्यादातर लोग अपने वाहनों को भरी धूप में घसीटते हुए नज़र आये। वहीं कुछ पंपों पर तेल तो मिला किन्तु तेल लेने के लिए वाहन चालकों को लम्बी कतारें लगानी पड़ी। दोपहर बाद धीरे-धीरे स्थिती सामान्य हो गयी और सभी दुकाने खुली हुई नजर आयी। वहीं दूसरी ओर यातायात रोज की तरह सुचारू रूप से चलता रहा।