दूनघाटी में जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि, पहाड़ों पर गिरी बर्फ
देहरादून, (अजय कुमार)। उत्तराखंड में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चार दिनों की धूप के बाद सोमवार को सुबह से ही दून घाटी में काले बादल छा गए और शाम होते-होते तेज़ आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने लगी। देहरादून में ओले गिरने से जहां मौसम बेहद सर्द हो गया तो वहीं स्थानीय लोगों ने इस ओलावृष्टि का बर्फबारी की तरह ही लुत्फ उठाया। इस दौरान कईं लोग ओलों के साथ खेलते हुए भी नज़र आये।
वहीं पूरे राज्य में ठंड का प्रकोप जारी है। उत्तराखंड में बीते चार दिन तक मिली राहत के बाद एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आज राजधानी देहरादून में मौसम ने करवट बदल ली है। यहां सुबह से बादल छाए हैं और कड़ाके की ठंड पड़ी। दोपहर बाद काले बादल छा गए और बूंदाबांदी शुरू हो गई।
सोमवार दोपहर से पहाड़ में शुरू हुई बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। सोमवार को गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ में दोपहर बाद से बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के करीब 100-100 और चमोली जिले के करीब 40 गांवों में पूर्व में गिरी बर्फ अभी पिघली भी नहीं थी कि दोबारा बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे ग्रामीणों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है।
स्थिति यह है कि ठंड से कई गांवों में पाइप लाइनों में पानी जम गया है। लोगों के खेत खलियान सब बर्फ से ढके हैं। जंगल में भी पेड़ों पर बर्फ जमी है। ऐसे में लोगों को चारा पत्ती लाने में भी भारी दिक्कत हो रही है। उधर, टिहरी जिले के धनोल्टी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में औले गिरने के साथ ही बारिश हुई। धनोल्टी से औले गिरने से यातायात भी अवरुद्ध हो गया और बिजली भी गुल हो गई है।