दून के बिंदाल क्षेत्र में धड़ल्ले से की जा रही नशे की तस्करी, देखें वीडियो
देहरादून। राजधानी देहरादून के बिंदाल पुल क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से नशे की तस्करी की जा रही है। सबकुछ जानने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। जिससे नशे के सौदागरों के हौंसले बुलंद हैं। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला “विनर टाइम्स” की इस एक्सक्लुसिव पड़ताल में।
गौरतलब है कि चकराता रोड स्थित बिंदाल पुल के नीचे बनी मलीन बस्ती में नशे की खुलेआम तस्करी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंजू नामक महिला बिहार से भारी मात्रा में गांजा और चरस जैसे नशीले पदार्थों को यहाँ लाकर बेच रही है। क्षेत्र वासियों के अनुसार मंजू जैसे ही कुछ अन्य लोग भी इस क्षेत्र में नशे की सप्लाई कर रहे हैं। इन तस्करों में कुछ पूर्व में तस्करी को लेकर जेल की हवा भी खा चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के दूरदराज़ के हिस्सों से नशेड़ी, नशे की खेप लेने यहाँ पहुंचते हैं। आरोप है कि नशे के तस्कर पुड़िया बनाकर इन्हें बेचते हैं। ये पुड़िया मात्रा के अनुसार 100 रुपये से शुरू होकर 500 और 1000 रुपये तक की कीमत में नशे के सौदागरों द्वारा बेची जा रही है। ये सबकुछ राजधानी दून के बीचोंबीच हो रहा है मगर इस तस्करी पर किसी प्रकार की रोक अभीतक नहीं लग पाई है।
बताते चलें कि नशे के तौर पर संवेदनशील और बदनाम बिंदाल बस्ती व चुक्खुमोहल्ला क्षेत्र में पिछले साल पुलिस ने स्थानीय पार्षद अजय सोनकर के साथ मिलकर नशे के खिलाफ एक अभियान भी चलाया था। उस दौरान क्षेत्र में नशे के आदि हो चुके लोगों को एकत्र कर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए एक लघु फ़िल्म भी दिखायी गयी थी। बावजूद इसके क्षेत्र में नशे की बढ़ती सक्रियता कई सवालों को जन्म देती है।
आपको बता दें कि “विनर टाइम्स” के हाथ एक ऐसा वीडियो लगा है जिसमें नशे की पुड़िया बेचते हुए आरोपी महिला और एक नाबालिग लड़की को आसानी से देखा जा सकता है। साथ ही नशे की खेप लेने आये नशेड़ी युवक भी कैमरे के सामने नशा खरीदने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं।
देखें वीडियो:
[wonderplugin_gallery id=”56″]