Breaking NewsSportsUttarakhand

दून के क्रिकेट स्टेडियम को जल्द मिल सकती है अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान!

देहरादून। राजधानी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जल्द पहचान मिलने की उम्मीद जग गई है। बीते बीसीसीआइ ने स्टेडियम के पदाधिकारियों को प्रस्तुतिकरण देने के लिए मुंबई बुलाया था। प्रस्तुतिकरण से वे संतुष्ट नजर आए। बीसीसीआइ ने वादा किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आइसीसी) की ओर से जल्द ही दून स्टेडियम का निरीक्षण करवाया जाएगा।

पिछले दिनों बीसीसीआइ के महाप्रबंधक (ऑपरेशंस) गौरव सक्सेना ने स्टेडियम का निरीक्षण कर तमाम सुविधाएं जांची थीं। साथ ही उन्होंने बोर्ड की बैठक में भी दून के स्टेडियम को पैनल में रखने का प्रस्ताव रखा था। सक्सेना के दून दौरे के दो दिन बाद ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ शाकिब भी अपने देश के होम ग्राउंड की तलाश में दून पहुंचे थे।

पिछले एक सप्ताह में हुई इन गतिविधियों के बाद बीसीसीआइ ने बैठक कर दून स्टेडियम को लेकर तमाम जानकारियां प्राप्त कीं। इसी क्रम में सोमवार को बीसीसीआइ ने स्टेडियम के अधिकारियों को मुंबई आमंत्रित किया था। स्टेडियम की डिजाइनर कोलाज कंपनी के मुख्य आर्किटेक्ट राम कुमार के अनुसार प्रेजेंटेशन से बोर्ड के पदाधिकारी संतुष्ट हैं। आइसीसी से हरी झंडी मिलने के बाद दून में अफगानिस्तान का होम ग्राउंड बनने का सपना भी साकार होगा और साथ ही शहर वासियों को अपने घरेलू मैदान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच भी देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button