दून की छात्राएं मणिपुर में हुईं सम्मानित
देहरादून। नेशनल साइंस कांग्रेस का 105वां सम्मेलन मणिपुर यूनिवर्सिटी में 16 एवं 17 मार्च को आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के माजरा स्थित रिवररेन पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं ने अवार्ड प्राप्त किया। सम्मेलन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 16 मार्च को किया। इसके पश्चात 17 मार्च को पुरस्कार वितरित किये गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नागालैंड के गवर्नर पी.वी. आचार्य, मणिपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ए. पी. पांडेय, मणिपुर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. आचुत्य शांता एवं जनरल अमित कृष्ण थे।
रिवररेन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू शर्मा एवं प्रबंधक मयंक भूषण शर्मा ने 12वीं कक्षा की छात्रा कुमारी सपना एवं 10वीं कक्षा की छात्रा कुमारी शिखा को अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की। बताते चलें कि विद्यालय के छह बच्चे पहले ही इस अवॉर्ड को प्राप्त कर चुके हैं।