दून की मित्र पुलिस का शर्मनाक कारनामा
देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र में मसूरी डायवर्जन स्थित एक गांव में गरीब के रेस्टोरेंट को कुछ दबंगो ने जेसीबी चलाकर ढहा दी। इस पूरे मामले में राजपुर पुलिस की भूमिका संदेहास्पद रही। पीड़ित परिवार के मुखिया की ओर से 19 सिंतबर को परिवार को जान का खतरा बताते हुए मोनू, राका, विक्रम और चार अन्य पर रेस्टोरेंट का ताला तोड़ने से रोके जाने पर परिवार को खत्म कर दिए जाने की धमकी की बाबत शिकायत राजपुर पुलिस को दी गई थी। पीड़ित पक्ष का कहना कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई नहीं की। जबकि 21 सितंबर की शाम पुलिस ने उसे दूसरे पक्ष से बातचीत के लिए थाने बुलाया।
पीड़ित जहां पुलिस के बुलावे पर 21 की शाम थाने पर पहुंचा, वहां पुलिस ने उसे बैठाए रखा। जबकि, इधर दूसरे पक्ष के लोग पीड़ित की नामौजूदगी में उसके रेस्टोरेंट पर जेसीबी चला रहे थे। रसूख की छांव में मित्र पुलिस की परछाई बौनी रह जाती है। जहां राजधानी में जमीन कब्जाने के काले खेल के खात्मे के लिए पुलिस अधिकारी लगातार सख्त कदम उठाने का दावा करते आ रहे हैं, वहीं थाना पुलिस ऐसे मामलों में अधिकारियों के दावों का पलीता लगाने में जरा भी नहीं हिचकिचाती। मसूरी डायवर्जन स्थित बकराल गांव में एक रेस्टोरेंट कुछ दबंगों ने जेसीबी लगाकर गिरा दी। पीड़ित परिवार का कहना कि वह घटना के बाद से ही खौफ में है। परिवार के मुखिया राजेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र ओमप्रकाश की ओर से इस बाबत राजपुर पुलिस को शिकायत दी गई है। राजेश का कहना कि उक्त जमीन पर उसका परिवार पिछले तीस साल से रहता आ रहा है।
आरोप है कि कुछ लोग ऊंची रसूख के बल पर उससे जमीन का कब्जा खाली कराना चाहते हैं। राजधानी में रसूख का हवाला देकर किस तरह अराजक तत्व सामाजिक लोगों को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं, गुरूवार देर शाम इसकी बानगी देखने को मिली। बकराल गांव मसूरी डावर्जन रोड के समीप रेस्टोरेंट चलाने वाले राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 सितंबर की देर शाम चेतन तोमर, हेमंत तोमर, सौरभ उर्फ मोनू, धमेंद्र राणा, विक्रम सिंह और जितेंद्र आदि अन्य चार लोगों को लेकर उसके रेस्टोरेंट पर जेसीबी लेकर पहुंचे। उस समय दुकान पर पत्नी व बेटी व माता मौजूद थीं। राजेश का कहना कि जेसीबी लेकर आए लोगों ने परिवार की महिलाओं के साथ गाली-गलौज के साथ बात की और विरोध पर परिवार की महिलाओं से अश्लीलता भी की गई। दबंगो ने महिलाओं के साथ छीना झपटी के साथ धक्का मुक्की कर उन्हें गिराकर चोटिल कर दिया। आरोप है कि उक्त लोगों ने जेसीबी से उसके रेस्टोरेंट को ध्वस्त कर दिया।
साथ ही रेस्टोरेंट के बराबर सटी उसकी माता के आवास के बाथरूम को भी तोड़ दिया। इस दौरान हल्ला होने पर पड़ोसी मौके पर जुटने लगे तो आरोपीगण पीड़ित परिजनों को खुद को शामली से होने का हवाला देते हुए भाग निकले। राजेश का कहना कि उक्त लोगों ने परिवार को खत्म करने की धमकी देते हुए रसूख का हवाला देते हुए धमाकाया कि कोई भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। राजेश कुमार ने राजपुर पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए साथ ही परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए। इस बाबत दूसरे पक्ष से किसी भी तरह संपर्क नहीं हो पाया। उनसे संपर्क होने उनका पक्ष भी हूबहू लिखा जाएगा।