दून में हुआ उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स का ऑडिशन
देहरादून। उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स के ऑडिशन आज सहस्त्रधारा रोड पर एक स्कूल में सम्पन्न हुए जिसमे देहरादून और आस पास के शहरों के करीबन 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें देहरादून के 10 और ऋषिकेश से 2 विकासनगर के 3 डांसिंग इंस्टिट्यूट भी शामिल थे।
बिग फ्रेम्स के डायरेक्टर श्रेयन ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता उत्तराखंड के स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिसके अगले चरण में विकासनगर, ऋषिकेश , हरिद्वार और हल्द्वानी के ऑडिशन अब शुरू होने जा रहे है।इसमें सिर्फ उत्तराखंड के ही नही बल्कि उत्तराखंड के दूसरे शहरो में रहने वाले प्रतिभाशाली बच्चे भी भाग ले सकते है।
ऑडिशन के लिये बिग फ्रेम्स के ब्रांड अम्बेसडर भावना रावत ने बताया कि जूनियर में 6 साल से 14 साल और सीनियर में 15 साल से ऊपर कर बच्चे भाग ले सकते है।
आज के ऑडिशन में थीम बॉलीवुड थी जिसमे सभी बच्चों ने अपने शत प्रतिशत योगदान दिया, चुने गए प्रतिभागियों को सेमीफाइनल राउंड के लिए बुलाया जाएगा। ऑडिशन में जज की भूमिका हिमांशु (वेस्टर्न) स्वीटी गुसाईं (क्लासिकल) और सिमरन सहगल (बॉलीवुड) ने निभाई। गौरतलब है कि ‘विनर टाइम्स’ इस आयोजन का मीडिया पार्टनर है
इस अवसर पर बिग फ्रेम्स के ऑफिसियल फोटोग्राफर रोहन सिंह, शिवांगी सब्भरवाल, अशोक खंडूरी, सलमान खान, धूम डांस अकादेमी के डायरेक्टर दीपक सहगल, आदि उपस्थित थे।