Breaking NewsUttarakhand

दून में शुरू हुई तीन दिवसीय आर्ट एग्जिबिशन, कला प्रेमी हो रहे आकर्षित

देहरादून। मंजू श्रीवस्त की “फ्लावर्स“ आर्ट एग्जिबिशन डब्ल्यूआईसी में आज से आरम्भ हो गई। आर्ट स्कूल्स के छात्रों सहित अन्य कला प्रेमियों ने भी इस आर्ट एग्जिबिशन का आनन्द लिया। इस मौके पर इंटरएक्ट विद आर्टिस्ट के दौरान मंजू श्रीवस्त ने अपने आर्ट वर्क के बारे में बताया साथ ही अपने अन्य अनुभव भी साझा किए।

उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अचानक एक दिन बैंकिंग करियर से इस्तीफा दे कर पेंटिंग पर फोकस किया। उन्होंने अपनी बचपन की उन सुनहरी यादों को पेंटिंग के माध्यम से कैनवस पर उतारा और फूलों पर पेंटिंगस बनाना आरम्भ किया। मंजू श्रीवस्त फूलों दरख्तों की वाॅटर कलर पेंटिंग बनाती है। उनका मानना है कि फूल ईश्वर की वो रचना है जो हर व्यक्ति के मन को शांति देते है।

हंसी हो, खुशी हो, या कोई भी माहौल हो फूलोें के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए जा सकता है। श्रीमति मंजू ने बताया कि उन्होंने भारत के कई हिस्सों में अपनी आर्ट एग्जिबिशन की है और इससे पूर्व दुुबई में आर्ट एग्जिबिशन करने बाद अब वे अपने होमटाउन देहरादून में पहली बार एग्जिबिशन कर रही है। यहां पर लगभग 95 पेंटिंग्स डिस्प्ले की गई है।

मंजू ने बताया कि उनकी शुरूवाती कुछ पेंटिंग्स में से कुछ को बच्चों के लिए इंटरनेश्नल लेवल पर कार्य कर रही संस्था क्राय ने अपने ग्रीटिंग में शामिल किया है। पिछले दोे वर्षाें से क्राय की ओर से जा रहे ग्रीटिंग में उनकी पेंटिंग इस्तेमाल हो रही है। उन्होंने बताया कि यह आर्ट एग्जिबिशन एक दिसंबर तक चलने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button