Breaking NewsUttarakhand

दून पुलिस ने 24 घंटों के भीतर किया नगर कोतवाल के भाई की हत्या का खुलासा

देहरादून। वसंत विहार क्षेत्र में शहर कोतवाली निरीक्षक शिशुपाल नेगी के मौसेरे भाई जयकरण सिंह रौतेला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंगलवार को पुलिस ने घटना का खुलासा किया और बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि 15 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर जयकरण की हत्या की गई। आरोपियों पूर्णानंद गोदियाल उर्फ बबलू (36) पुत्र भागवत प्रसाद गोदियाल निवासी देहरादून और सुरजीत (40) पुत्र बगतावर सिंह दोनों निवासी देहरादून के रूप में हुई है।

वसंत विहार थाना क्षेत्र के शुक्लापुर प्राइमरी स्कूल के पास सोमवार सुबह सात बजे के करीब शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगने के कारण पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

जयकरण को सिर और सीने पर गोलियां मारी गई थीं। घटनास्थल से पुलिस को पांच कारतूस मिले थे। मौसेरे भाई जयकरण की हत्या की खबर पर शहर कोतवाली निरीक्षक शिशुपाल नेगी भी मौके पर पहुंचे। प्रॉपर्टी डीलर की कार प्रेमनगर में एसबीआई बैंक के पास लावारिस अवस्था में खड़ी मिली थी।

देहरादून में शहर कोतवाल के मौसेरे भाई जयकरण सिंह रौतेला की हत्या में ‘तीसरी आंख’ ने पुलिस की मुश्किलों को आसान कर दिया है। कत्ल से करीब एक घंटा पहले रौतेला को ले जाते स्कूटी सवार दो लोगों की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है, जो काफी समय से प्रापर्टी डीलर के हम प्याले थे।

फुटेज के आधार पर पुलिस को उनकी पहचान करने में देरी नहीं हुई। एक के बाद एक कैमरे में आई उनकी मौजूदगी से हत्या की कहानी से पर्दा उठता चला गया। हालांकि समय को लेकर कैमरों में 15 से 20 मिनट का अंतर जरूर है। पुलिस के मुताबिक मोहनपुर निवासी जयकरण सिंह रौतेला प्रापर्टी डीलिंग के साथ ब्याज पर रकम देने का काम करते थे।

रौतेला का शव मिलने के बाद पुलिस ने उनके करीबियों से प्रापर्टी विवादों को लेकर बातचीत की, लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला। इसी बीच खबर मिली कि जयकरण की कार प्रेमनगर एसबीआई बैंक के पास खड़ी है। पुलिस को बैंक के सीसीटीवी कैमरे से सुराग मिलने की उम्मीद जग गई।

पुलिस ने फुटेज खंगाला तो मन की मुराद पूरी होती चली गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जयकरण और उनके दो साथियों ने रात में प्रेमनगर के एक ठिकाने पर शराब का सेवन किया था। जहां पर उनके बीच किसी तरह का विवाद हुआ। सीसीटीवी फुटेज में रविवार रात साढ़े दस बजे के करीब प्रापर्टी डीलर स्कूटी पर दो साथियों के साथ बीच में बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि कार बैंक के पास खड़ी रही।

आगे चलकर पुलिस ने अन्य कैमरे खंगाले तो वहां भी उनकी उपस्थिति दर्ज हुई। पुलिस संबंधित के ठिकानों पर पहुंची तो वे गायब मिले, जिससे शक और गहराता चला गया। पुलिस काफी प्रयास के बाद दो संदिग्धों को पकड़कर ले आई, जिनसे देर रात तक पूछताछ का सिलसिला जारी था।

देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव गूंज उठा। जब गांव के लोगों ने सुबह देखा तो सड़क किनारे खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। मृतक जय करण रौतेला निवासी मोहनपुर देहरादून के शरीर पर कई गोलियों के निशान थे। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button