दून पुलिस ने पकड़ी लाखों की नकली करेंसी, दो आरोपी अरेस्ट
देहरादून। राजधानी दून की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल देहरादून पुलिस ने बुधवार को करीब साढ़े छह लाख रुपये की नकली करेंसी पकड़ी है। करेंसी के साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज क्लमेंटटाउन थाना पुलिस ने साढ़े छह लाख रुपए की नकली करेंसी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। जबकि मास्टरमाइंड फरार हो गया।
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 10- 12 लाख रुपए आरोपी मार्केट में चला चुके थे। दोनों दोनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। जबकि मास्टरमाइंड संजय रुड़की का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान राजेश गौतम पुत्र कालीचरण निवासी हर्ष विहार, पूर्वी दिल्ली, उम्र-32 वर्ष एवँ विक्रान्त चौहान पुत्र स्वर्गीय सतीश निवासी गोल मार्केट, हापुड़, जिला हापुड़, उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष, हाल निवास इजीनियरिंग इनक्लेव, थाना बसन्त विहार, देहरादून के तौर पर की।
जबकि फरार आरोपी संजय शर्मा पुत्र रमेश चन्द शर्मा निवासी 105/9 मकतूलपुरी, रुड़की, हरिद्वार पूरे खेल का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकली नोट छापने की सामग्री समेत प्रिंटर और एक तमंचा भी बरामद किया है।