दून वासियों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
देहरादून। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दूनवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अखिल भारतीय हिंदू क्रांतिदल के उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन जैन ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों पर हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान की एक कायराना हरकत है। उन्होंने देश की सरकार से पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने की मांग की।
गौरतलब है कि सैनिकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों समेत बजरंग दल के द्वारा शनिवार 16 फरवरी को देहरादून का बाजार बंद करने का आह्वान किया गया है। जिसमें दून व्यापार मंडल, शिवसेना, बार एसोसिएशन व अखिल भारतीय हिन्दू क्रांतिदल समेत कई समाजिक संगठनों का बंद को समर्थन प्राप्त हुआ है ।
अखिल भारतीय हिंदू क्रांतिदल के उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन जैन ने सभी दलों एवँ संगठनों के साथियों से दून बन्द को सफल बनाने हेतु शनिवार दिनाँक 16 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे घंटाघर पर एकत्रित होकर बन्द को सफल बनाने का आह्वान किया।
कैंडल मार्च में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने एवँ बन्द का आह्वान करने वालों में श्री पृथ्वीनाथ मंदिर के संजय गर्ग, नवीन कुमार, दीपक, ज्योति, राजकुमार, विक्की गोयल, विक्की गुप्ता, सचिन जैन, रामा गोयल एवँ दीपक जेठी आदि शामिल थे।