Breaking NewsUttarakhand

तेज धमाके से गूंजी दूनघाटी, कई इलाकों में सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज

Breaking News: राजधानी देहरादून के कई इलाकों में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में हैं।

देहरादून। सोमवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब राजधानी देहरादून के कईं इलाकों में तेज धमाके की आवाज सुनाई देने से लोग सहम गए। देहरादून के कई क्षेत्रों में धमाके की आवाज आने की खबर तेजी से फैली तो पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। पुलिस की टीमें मौके के लिए रवाना हुई है।

धमाके की आवाज की खबर तेजी से फैलने पर डीएम सोनिका ने कहा कि उनके पास कोई सूचना नहीं है। अभी तक इतनी जानकारी पुष्ट हो पाई है कि धमाका जमीन पर नहीं था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह उत्तरकाशी में चल रहे वायु सेना के अभियान में उड़ने वाले विमान या मिसाइल की सुपर सोनिक बूम की आवाज हो सकती है। जब कोई मिसाइल बहुत कम ऊंचाई पर फायर होती है तो उससे ऐसी आवाज संभव है। फिलहाल पुलिस कप्तान वायु सेना के अधिकारियों से भी संपर्क कर रहे हैं।

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार का कहना है कि ऐसी सूचना तो मिल रही है, लेकिन कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है कि यह आवाज आई कहां से। यदि किसी व्यक्ति के पास पुष्ट जानकारी हो तो प्रशासन को दे सकता है ताकि आगे पड़ताल की जा सके। हालांकि पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।

बता दें कि सोमवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब दून घाटी में अचानक तेज धमाके की आवाज से लोग दहशत में आ गये। देहरादून के प्रेमनगर, आईएमए, एफआरआई, उमेदपुर, झाझरा व सेलाकुई आदि क्षेत्रों में तेज धमाके की आवाज को स्थानीय लोगों ने स्पष्ट तौर पर सुना। ये धमाका इतना तेज था कि मकानों की दीवारें तक हिल गई और थोड़ी देर के लिए कुछ इलाकों की बिजली भी गुल हो गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आये। इस घटना को कुछ लोग भूकंप तो कोई सिलेंडर ब्लास्ट बता रहा था।

वहीं देहरादून के आस-पास के इलाकों में एक जोरदार धमाका सुने जाने की सूचनाएं लगातार प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर सूचना की जानकारी की गई तो धमाके की आवाज़ हवा मे होने की पुष्टि लोगों द्वारा की गयी। पुलिस द्वारा विभिन्न एजेंसी से संपर्क किया गया और प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह वायु सेना के फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम की संभावना है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सामरिक महत्व के कारण ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती, इसलिए स्थानीय जनता से अनुरोध है कि संयम बनाए रखें तथा भयभीत न हो। किसी को भी कोई समस्या हो तो वह कंट्रोल रूम में जानकारी दे सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button