दूसरी बार में सफलतापूर्वक हुआ झण्डेजी का आरोहण, दून पुलिस ने अफवाहें न फैलाने की अपील की
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ऐतिहासिक झंडे मेले में पवित्र झंडे जी का सफलतापूर्वक आरोहण कर दिया गया। यह सफलतापूर्वक ध्वजारोहण शुक्रवार शाम लगभग 6:35 पर किया गया। इससे पहले शनिवार को ध्वजारोहण किये जाने की खबरें सामने आ रही थीं, किंतु भक्तों की भावनाओं के मद्देनजर आज ही सफलतापूर्वक आरोहण किया गया।
इससे पूर्व ध्वजारोहण करते हुए ऐतिहासिक झंडे जी खंडित हो गए थे और झंडे जी का एक बड़ा हिस्सा श्रद्धालुओं की भीड़ पर आ गिरा था। जिस कारण वहां भगदड़ का माहौल बन गया था। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है।
मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है। देहरादून पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को संभाला, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
दून पुलिस ने सभी लोगों से गुजारिश की है कि घटना को लेकर किसी भी तरह का भ्रामक प्रचार एवं अफवाह सोशल मीडिया पर ना फैलाएं एवं धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखें।