Breaking NewsUttarakhand

दोस्त की बीवी पर रखता था गलत निगाह, उतार दिया मौत के घाट

देेेहरादून। हाल ही में राजधानी देहरादून में हुई एक व्यक्ति की हत्या के रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। साथ ही पुलिस ने हत्या के आरोपी को हत्या में प्रयुक्त हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हत्या की जो वजह बताई उसे सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 7 दिसम्बर को पट्टियोंवाला, चंद्रबनी निवासी सूरज उप्रेती ने थाना पटेल नगर में अपने पिता नवीन उप्रेती की हत्या किये जाने की तहरीर दी थी। वादी ने अपनी रिपोर्ट में अनिल उर्फ गजेंद्र नामक व्यक्ति पर हत्या कर शव को जंगल में फेंके जाने का आरोप लगाया था।

पटेल नगर थाना पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 502/18 धारा 302,120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की गम्भीरता से जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे और पुलिस टीम ने जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पाया कि हत्यारोपी गजेंद्र उर्फ अनिल घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात आरोपी गजेंद्र उर्फ अनिल को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी की पहचान गजेंद्र उर्फ अनिल पुत्र सुरेंद्र (40) निवासी पित्थूवाला खुर्द, चंद्रमणि थाना पटेल नगर के तौर पर की। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पाठल तथा उसके द्वारा पहनी हुई मृतक की एक जैकेट भी बरामद की।

आरोपी गजेंद्र ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मृतक नवीन उप्रेती उसकी दूसरी पत्नी पर गलत निगाह रखता था। घटना के दिन दिनांक 29.11.18 को मृतक नवीन व आरोपी गजेंद्र ने मेहरबान निवासी हरभजवाला के गन्ने के खेत में साथ में ही शराब पी थी। इसी दौरान नवीन आरोपी गजेंद्र की दूसरी पत्नी के बारे में गलत व अश्लील बातें कहने लगा। जिससे गुस्साये गजेंद्र ने उसके सिर पर पाठल से वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक नवीन उप्रेती के शव को मेहरबान के भाई कुर्बान व नौकर जेनू द्वारा घटनास्थल से हटाकर दूर जंगल में फेंक दिया गया। मृतक के शव को ठिकाने लगाने पर कुर्बान व नौकर जेनू के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस सबूत जुटा रही है। फ़िलहाल उक्त दोनों आरोपी फरार है।

घटना का शीघ्र खुलासा करने वाली पुलिस टीम में सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर, उपनिरीक्षक गिरीश नेगी चौकी प्रभारी बाजार, उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी चौकी प्रभारी आईएसबीटी, उपनिरीक्षक जगत सिंह थाना, कांस्टेबल चमन कुमार, कांस्टेबल, राकेश कुमार, कांस्टेबल आशीष राठी व कांस्टेबल राजीव कुमार शामिल रहेे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button