डॉ. अमित सहगल को शिक्षा क्षेत्र में प्रतिष्ठित सम्मान, लकी ड्रा में गोवा यात्रा भी जीती
इस गौरवशाली अवसर को और भी विशेष बनाते हुए, लकी ड्रा के माध्यम से डॉ. अमित सहगल ने 2 रात, 3 दिन की गोवा पारिवारिक यात्रा जीतने का सौभाग्य भी प्राप्त किया।

देहरादून। शिक्षा जगत के प्रतिष्ठित 20वें एजुलीडर्स समिट एंड अवॉर्ड्स में ब्रिटानिका एजुकेशन द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में, शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए डॉ. अमित सहगल को “एजुकेशन आइकन प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2025” सम्मान से नवाजा गया। यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में उनके नेतृत्व, नवाचार और उत्कृष्टता को समर्पित प्रयासों का प्रमाण है।
इस प्रतिष्ठित आयोजन में देशभर से विभिन्न शिक्षाविद, प्रधानाचार्य और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस गौरवशाली अवसर को और भी विशेष बनाते हुए, लकी ड्रा के माध्यम से डॉ. अमित सहगल ने 2 रात, 3 दिन की गोवा पारिवारिक यात्रा जीतने का सौभाग्य भी प्राप्त किया।
इस सम्मान और विशेष पुरस्कार के लिए आयोजकों, स्कूल समुदाय, सहकर्मियों, छात्रों और अभिभावकों का हार्दिक आभार। यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत बल्कि पूरे शैक्षिक समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।