डॉ. चौहान ने यूकेडी के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश चंद्र पाठक से मुलाकात कर राजनीतिक संभावनाओं पर की चर्चा
देहरादून। इंडियन पब्लिक पार्टी (आईपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश चंद्र पाठक से उनके निवास पर मुलाकात की एवँ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2022 हेतु विभिन्न राजनीतिक संभावनाओं को टटोलने की कोशिश की गई। डॉ. वीसी चौहान ने विधानसभा चुनाव 2022 में गैर बीजेपी एवं कांग्रेस एक तीसरे फ्रंट की सरकार बने इस हेतु अपनी संभावनाएं प्रकट की।
डॉ. चौहान ने कहा यह समय छोटे दलों को एकजुट होकर काम करने का है। प्रदेश की जनता राष्ट्रीय दलों से बहुत परेशान है। जिस तरह का हाईकमान कल्चर वर्तमान सरकारों में देखने को मिलता है इसका प्रतिकूल प्रभाव प्रदेश की जनता एवं उनके विकास पर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की प्राथमिकता विकासवाद होनी चाहिए। अगर कोई राजनीतिक दल धर्म, संप्रदाय एवं जाति के आधार पर चुनाव जीतता है तो फिर उनसे देश के विकास की अपेक्षा करना बेईमानी होगी।
इस हेतु हरिचंद पाठक ने अपनी सहमति व्यक्त की एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित। इस मुलाकात के दौरान डॉ. वीसी चौहान के साथ जीई इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक इंजीनियर आरएन सेमवाल भी उपस्थित रहे।