डॉ. आर राजेश कुमार ने प्रसव पीड़ा मामले का लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश
देहरादून। हाल ही में जनपद उत्तरकाशी में प्रसव पीड़ा से एम्बुलेंस के इंतजार में महिला की मृत्यु के मामले का संज्ञान डॉ. आर राजेश कुमार, प्रभारी सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बड़ी गंभीरता से लिया गया। इसके लिए प्रभारी सचिव ने महानिदेशक स्वास्थ्य को उक्त प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए हैं।
प्रभारी सचिव ने स्वास्थ्य़ महानिदेशक को आदेशित किया कि उक्त घटना की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो। इसके लिए 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की व्यक्तिगत रुप से मॉनीटिरिंग की जाए। ताकि आम-जनमानस को 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिल सके।
प्रभारी सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा एवं उनके नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल हेतु आदेश तत्काल निर्गत किए जाएं व व्यक्तिगत रुप से समीक्षा की जाए। अत: इस प्रकरण की शीघ्रातिशीघ्र जांच कर संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए।