विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ. वीसी चौहान ने की ये अपील
देहरादून। उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ. वीसी चौहान ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर सभी लोगों से पौधा रोपण करने एवं प्रकृति को बर्बाद होने से बचाने की अपील की।
‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर मीडिया को जारी अपने सन्देश में डॉ. चौहान ने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है। पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि इकोसिस्टम रेस्टोरेशन के तहत अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर एवं पर्यावरण की रक्षा कर हमें प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने और इकोसिस्टम पर बढ़ते दबाव को कम करने की दिशा में विशेष ध्यान देना होगा।
‘उत्तराखंड जनता पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं इसे स्वच्छ बनाये रखना हम सभी की अहम जिम्मेदारी है, जिसे हम सभी को निभाना होगा। तभी प्रकृति सुरक्षित रह पाएगी और हमारी आने वाली पीढ़ी खुली हवा में सांस ले पाएगी।