Breaking NewsUttarakhand
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए चालकों को अब जाना होगा झाझरा
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में टू व्हीलर चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आईडीटीआर झाझरा जाना होगा। कारण कि शासन के आदेश पर अब दो पहिया गाड़ियों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ में ली जाने वाली परीक्षा झाझरा में ही ली जाएगी। आरटीओ डीसी पठोई ने बताया कि दो दिसंबर के बाद आरटीओ में किसी भी प्रकार के वाहन के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर परीक्षा नहीं ली जाएगी।
बता दें कि इससे पहले दो पहिया वाहन के चालक का ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ में ही बनाया जाता था। इसके लिए चालक की परीक्षा आरटीओ में ही ली जाती थी, लेकिन अब आरटीओं में लगाई गई सभी मशीनाें को आईडीटीआर झाझरा भेजा जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि दो पहिया गाड़ियों के चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस झाझरा में बनाए जाने से दलालों की सक्रियता पर भी अंकुश लग सकेगा और कार्यों में पारदर्शिता लाई जा सकेगी।
ज्ञात हो कि विजिलेंस के छापे में आरटीओ के एक कर्मचारी और दो दलालों समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों की ओर से तमाम कदम उठाए गए हैं। अब आरटीओ में महज उन्हीं लोगों से आवेदन संबंधी कोई कागजात लिया जा रहा है, जिनका खुद का काम है।