शानदार रहा दुग्गलस कैरियर पब्लिक स्कूल का इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम
पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। दुग्गलस कैरियर पब्लिक स्कूल का इंटरमीडिएट वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम दसवीं कक्षा की ही तरह सराहनीय रहा। विद्यालय में विज्ञान संकाय में 33 में से 32 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की तथा परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा।
सूरजपुर के एक साधारण परिवार के बेटे विनीत गोयल जिनके पिता की टायर पंचर की छोटी सी दुकान है ने विज्ञान संकाय में 480 (96%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दूसरे स्थान पर रही आयशा खान ने 457 अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रौशन किया। अनन्या कुकरेती एवं बुशरा नसरीन तीनों ने 451 (90%) अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं 447 (89.4%) अंक प्राप्त कर वैष्णवी चौथे स्थान पर विराजमान हुई। 11 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक तथा 10 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए। गणित शारीरिक शिक्षा तथा कंप्यूटर विज्ञान में अधिकतम 99 तथा अंग्रेजी में अधिकतम स्कोर 98 रहा।
वाणिज्य संकाय का परिणाम जहां शत-प्रतिशत रहा, वही गौरी ठाकुर ने 80.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। प्रधानाचार्य आरके दुग्गल तथा समन्वयक नरेश शर्मा एवं सोसायटी चेयरमैन अमर सिंह शर्मा ने सभी विद्यार्थियों तथा उनके माता-पिता एवं कर्मठ अध्यापकों को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।