Breaking NewsUttarakhand
दुर्घटना का शिकार हुआ वाहन, एक की मौत और एक घायल

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रसैपाटा-खनपर सड़क पर एक पिकप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान हादसे में एक व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। होली से पहले हादसे में मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को सड़क निर्माण का सामान लेकर पिकप वाहन संख्या यूके 05सीए 1208 खनपर ग्राम पंचायत के भगवती मंदिर के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की जानकारी स्थानीय निवासी गिरीश चंद्र भट्ट ने ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के 108 वाहन से जिला अस्पताल भेजा। हादसे में गंभीर घायल मनमोहन तिवारी (सोनू) के सिर, पैर, कमर में गंभीर चोट आ गई थी।