दुर्घटनाग्रस्त हुई एम्बुलेंस, फार्मासिस्ट ने तोड़ा दम
देहरादून। उत्तराखंड में राजधानी देहरादून से विकासनगर की ओर आ रही 108 एंबुलेंस दून-पांवटा हाईवे पर ढाकी गांव के पास अनियंत्रित होकर घर की दीवार से जा टकराई। हादसे में एंबुलेंस चालक और एक फार्मासिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी एंबुलेंस से दोनों घायलों को लेहमन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान फार्मासिस्ट की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एंबुलेंस देहरादून में किसी मरीज को छोड़कर उप जिला अस्पताल विकासनगर लौट रही थी। इस दौरान ढाकी गांव के पास चालक का वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया। इससे अनियंत्रित होकर एंबुलेंस एक घर की दीवार से जा टकराई। हादसे में चालक रणवीर निवासी पुल नंबर 1 और फार्मासिस्ट अंकुश निवासी भोजावाला गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए दूसरी एंबुलेंस से लेहमन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान फार्मासिस्ट अंकुश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसआई रविंद्र नेगी ने बताया कि फार्मासिस्ट के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।