Breaking NewsEntertainment

दुष्कर्म जैसे गंभीर मुद्दे पर ये क्या बोल गये सोनू निगम

मुम्बई। बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक एवं अभिनेता सोनू निगम ने बलात्कार जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बड़ा ही अजीब बयान दिया है। उनके इस बयान को लेकर हर तरफ कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं। प्राप्त खबर के अनुसार बिहार और उत्तर प्रदेश में सामने आए शेल्टर होम रेप कांड पर बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने बेबाक राय दी है। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश में वेश्यावृत्ति (प्रोस्टीट्यूशन) को वैध कर दिया जाना चाहिए। बता दें कि दोनों ही जगहों पर शेल्टर होम में लड़कियों के शारीरिक शोषण के मामले का भंडाफोड़ होने के बाद देश भर में हंगामा मचा है।

‘रिपब्लिक’ को दिए इंटरव्यू में गायक ने बताया, “देश में इस तरह की घटनाओं के लिए हमारा तंत्र ही जिम्मेदार है। स्कूलों में बच्चों को सेक्स एजुकेशन नहीं दिया जाता है, जो कि इस सब के पीछे का प्रमुख कारण है। भारत में विभिन्न धर्मों, जातियों और विचारों के लोग रहते हैं। ऐसे में हमें ये सोचना पड़ेगा कि इस तरह की घटनाओं का सामना कैसे किया जाना चाहिए।”

बिहार की घटना पर वह बोले, “मुजफ्फरपुर में जो हुआ, वह इसका छोटा भाग है। देश में पता नहीं कितने मामले सामने नहीं आ पाते हैं। हमें स्कूलों में बच्चों को बताना चाहिए कि सेक्स क्या है और आगे उससे क्या हो सकता है। बच्चों को यह भी सिखाना जरूरी है कि दूसरों के शरीर की इज्जत कैसे की जाती है।”

Advertisements
Ad 13

बकौल निगम, “देश में वेश्यावृत्ति को वैध कर दिया जाना चाहिए। मैं दो दिन पहले एम्सटर्डैम (नीदरलैंड की राजधानी) में था। वेश्यावृत्ति वहां वैध है। एक सीमित दायरे में आने वाली महिलाओं को वहां वेश्या माना जाता है। भारी पुलिस बल या सुरक्षा की भी वहां कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां ये सब चीजें काफी सामान्य हैं। यही वजह है कि वहां बलात्कार की इतनी घटनाएं नहीं होतीं।”

दरअसल ये पहला मामला नहीं है जब सोनू निगम ने किसी गंभीर मुद्दे पर इस तरह का अलग बयान दिया हो। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी वे मस्जिदों में होने वाली अजान में लाउडस्पीकर के प्रयोग पर अपनी राय रख चुके हैं। उनके उस बयान पर भी देशभर में काफी हंगामा बरपा था। जिसके बाद सोनू निगम की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इस पर सोनू ने बेबाक टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘‘मैं खुश हूं कि मेरी लगाई चिंगारी आज आग बन गई।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button