Breaking NewsNational

दुष्कर्म के बाद युवती को लगाया एचआईवी पॉजीटिव का इंजेक्शन

नई दिल्ली। गुरुग्राम की एक युवती से प्रेम के नाम पर युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। आरोपी उसे झांसे में लेकर गुरुग्राम से मथुरा के पास अपने गांव में ले गया। जहां युवती का दुष्कर्म किया और अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जबरन कई बार संबंध बनाए। इतना ही नहीं, युवती के गर्भवती हो जाने पर आरोपी ने उसे धोखे से इंजेक्शन लगाकर एचआईवी पॉजीटिव कर दिया।

गर्भ के दौरान मेडिकल टेस्ट में युवती के एचआईवी पॉजीटिव होने की जानकारी मिलने के बाद उसने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी, जिस पर महिला थाना पुलिस (दक्षिण) ने आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर ली।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया बीते साल मथुरा निवासी आरोपी हितेश (बदला हुआ नाम) से जान-पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने के बाद आरोपी उसे शादी का प्रस्ताव देकर इसी वर्ष एक फरवरी को गुरुग्राम सेे यूपी के मथुरा जिले में स्थित गांव में ले गया था। जहां आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाते हुए अश्लील वीडियो भी बना लिया।

Advertisements
Ad 13

उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। इस दौरान उसने प्रताड़ित करते हुए उसके साथ कई बार मारपीट भी की। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि गर्भ ठहरने के बाद डॉक्टरी जांच के बाद बहाने से उसे एचआईवी का इंजेक्शन लगवा दिया, जिससे वह एचआईवी पॉजीटिव हो गई।

11 नवंबर तक प्रताड़ना सहने के बाद वह किसी तरह वापस गुरुग्राम आ गई और दो दिन पहले युवती ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। एसीपी महिला अपराध सुशीला ने बताया कि मामला काफी संगीन है। मामला यूपी का होने के कारण पीड़िता की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर आला अधिकारियों के माध्यम से यूपी पुलिस को भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button