दूसरी बाहुबली बनने को तैयार ‘ट्यूबलाइट’
मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ चीन में काफी बड़े तौर पर रिलीज होने वाली है। यह चीन में रिलीज होने वाली भारत की सबसे बड़ी फिल्म भी हो सकती है।
बाहुबली 2 बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक धमाकेदार रिकॉर्ड्स बना रही है। लेकिन बता दें, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस बादशाह बनने के लिए तैयार हैं और इसके लिए उन्होंने जबरदस्त प्लानिंग भी कर रखी है।
जैकी चैन और सोनू सूद स्टारर फिल्म कुंग फू योगा भले ही भारत में फ्लॉप रही.. लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1200 करोड़ का बिजनेस किया है। शायद यही आंकड़े देखते हुए सलमान खान ने चीन की ओर कदम बढ़ाया है।
सूत्रों की मानें तो सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की रिलीज चीन में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर करने की तैयारी चल रही है। यह फिल्म भारत और चीन में एक साथ रिलीज की जाएगी। लिहाजा, दोनों देशों का कलेक्शन मिलाकर उम्मीद की जा रही है कि ट्यूबलाइट बाहुबली से टक्कर ले पाएगी।
कबीर खान ने साफ कहा है कि चीन में ट्यूबलाइट को बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा। इसके लिए काफी प्लानिंग की जा रही है। ट्यूबलाइट से चीन का गहरा कनेक्शन है। बता दें, फिल्म में सलमान खान के अपोजिट चीनी एक्ट्रेस Zhu Zhu दिखेंगी।
फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम है लक्ष्मण.. फिल्म में वे ऐसे इंसान बने हैं, जो ची़जें काफी धीरे समझता है। लेकिन वह सारे कमियों से लड़ता है और अपने खोए भाई को ढूंढ़ता है, जो भारत- चीन युद्ध में गायब हो जाता है।
यह पहली फिल्म होगी जो भारत के साथ साथ ही चीन में भी रिलीज होगी। इससे पहले बॉलीवुड फिल्में 3 इडियट्स, पीके, बाहुबली, हैप्पी न्यू ईयर भी चीन में रिलीज की गई थीं, लेकिन भारत में रिलीज होने के 6-8 महीने में रिलीज होने के बाद।
खबरों की मानें तो सलमान खान चीन के कुछ प्रमुख शहरों में अपनी फिल्म का प्रमोशन भी करेंगे। वहीं, एक्ट्रेस ज्हू ज्हू भारत में फिल्म प्रमोट करती दिखेंगी।
कबीर खान ने कहा कि चीन फिल्मों के लिए काफी बड़ा मार्केट है। चीन में थियेटर्स की संख्या काफी ज्यादा है। साथ ही ट्यूबलाइट में चीन कनेक्शन भी है.. लिहाजा फिल्म को चीन में दर्शक मिलने की उम्मीद है।