Breaking NewsNational
डूसू चुनाव में एबीवीपी ने मुंह की खायी
नई दिल्ली। डूसू चुनाव में एबीवीपी को मुंह की खानी पड़ी है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को तगड़ा झटका लगा और कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने चार में से दो महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल की। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रॉकी तुसीद को जीत हासिल हुई। संगठन ने साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भी कब्जा जमाया। एबीवीपी को सचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल हुई।
आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच किंग्सवे कैंप के पास एक सामुदायिक सभागार में दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ चुनावों (डूसू) के मतों की गिनती शुरू हुई थी। मंगलवार को हुए डूसू चुनाव में कुल 43 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। पिछले साल, एबीवीपी ने तीन पदों पर जीत दर्ज की थी जबकि एनएसयूआई ने वापसी करते हुए संयुक्त सचिव का पद अपने नाम किया था।