ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही तोड़ा दम
देहरादून। उत्तराखंड के विजिलेंस विभाग में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात एक सिपाही ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सिपाही की आत्महत्या की वजह तनाव बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या की वजह की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बाईपास रोड स्थित कारगी के पास विजलेंस के कार्यालय में पौड़ी निवासी चंद्रवीर सिंह (28 वर्ष) सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था। रात के समय उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सरकारी रायफल से चलाई गई गोली उसके सीने को भेदती हुई पीठ से बाहर निकल गई।
बताया जा रहा है कि सिपाही के दो साथियों ने छह माह पूर्व हरिद्वार में आत्महत्या की थी। उसके बाद से वह तनाव में था। हाल ही में पांच फरवरी को पुलिस लाइन से उसे गार्ड ड्यूटी में तैनात किया गया था। वर्तमान में वह परिवार के साथ डोईवाला में रह रहा था।
घटना की सूचना पर पटेलनगर पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मौके पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी सिटी श्वेता चौबे, एसएसपी विजिलेंस सेंथिल अबुदई भी मौके पर पहुंचे।