Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, पढ़िये पूरी खबर
देहरादून। रविवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर पर रुद्रप्रयाग में भूकंप महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता 3.3 रिक्टर बताई गई।
यहां घरों में मौजूद लोगों ने भूकंप की कंपन को महसूस किया है। वहीं प्रशासन के अनुसार कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड भूकंप के जोन पांच में आता है। अभी कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड की कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
आपको बता दें कि विगत 11 सितंबर को उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब रुद्रप्रयाग में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 थी।