उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई तीव्रता
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में चमोली (Chamoli) जिले के जोशीमठ (Joshimath) इलाके में तड़के सुबह 05:58 पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र चमोली का जोशीमठ के पास से 33 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व (NNE) में था।
दरअसल, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.6 की रही है। जहां शनिवार सुबह लगभग 5 बजकर 58 मिनट पर आए भूकंप के झटके राज्य के जोशीमठ, चमोली, पौड़ी आदि जिलों में महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। वहीं, भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 5:58 बजे सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया।
प्रदेश के इलाकों में हो रही है बारिश
वहीं, शनिवार सुबह तड़के लगभग 5 बजकर 58 मिनट पर आए भूकंप के झटके प्रदेश के जोशीमठ, चमोली, पौड़ी आदि जिलों में महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और भूकंप के झटकों ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कई जिले हैं जो भूकंप की दृष्टि से बेहद संवदेनशील माने जाते हैं और भूगर्भीय वैज्ञानिक इसे लेकर कई बार चेतावनी भी जारी कर चुके हैं।
भूकंप के लिए चमोली काफी संवेदनशील
बता दें कि इससे पहले बीते 12 फरवरी की रात को भूकंप के झटकों ने उत्तराखंड की धरती को हिलाकर रख दिया था। उस समय प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे और दहशत की वजह से लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे। हालांकि भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था और तीव्रता 6.3 रियक्टर मांपी गई थी। वैसे भी चमोली जिला भूकंप को लेकर काफी संवेदनशील माना जाता है।