एक और ट्रांसपोर्टर कर रहा था आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने दबोचा
देहरादून। प्रकाश पांडेय की मौत के बाद अब सरकार को आत्महत्या की धमकी देने वाले कई मामले सामने आ रहे हैं। भाजपा दफ्तर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जहर खाने से ट्रांसपोर्टर की मौत का मामला अभी थमा ही नहीं है कि दूसरी ओर एक और ट्रांसपोर्टर आत्महत्या करने के लिए पहुंच गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने ट्रांसपोर्टर को सीएम आवास के समीप पकड़ा है। हालांकि पुलिस हिरासत में ट्रांसपोर्टर ने आत्मदाह की बात से इंकार किया है। जबकि दूसरी कारोबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इसमें ट्रांसपोर्टर ने कारोबार में नुकसान होने की बात कही है। साथ ही सरकार और प्रशासन पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। ट्रांसपोर्टर संजय बिष्ट रामनगर के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सीएम हाउस आत्महत्या करने जाते वक्त हिरासत में लिया। पुलिस ने ट्रांसपोर्टर को हाथीबड़कला चौकी में रखा है।
उधर, डालनवाला पुलिस मामले को छुपाने में जुटी है। पकड़े जाने के बाद ट्रांसपोर्टर ने आत्महत्या की बात से इंकार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सीएम आवास से ही सूचना मिली थी, जिसके बाद ट्रांसपोर्टर को पकड़ा गया। बता दें कि देहरादून में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दर्शन कार्यक्रम में ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे जहर खाकर पहुंच गया था। तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद ट्रांसपोर्टर की मंगलवार को मौत हो गयी थी। इस मामले में प्रदेश में सियासत चर्म पर है। वहीं कई और ट्रांसपोर्टर भी सरकार को चेतावनी दे चुके हैं।
देखें वीडियो, (साभार: हिंदुस्तान):-