एकबार फिर उत्तराखंड की जनता को छलने की फ़िराक में भाजपा: आज़ाद अली
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पधारे हैं। उनके इस दौरे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने कहा कि एकबार फिर उत्तराखंड की जनता को छलने की फ़िराक में भाजपा नज़र आ रही है।
उन्होंने कहा कि देश के जो बुरे हालात हैं उसके लिए पूरी तरह से भाजपा जिम्मेवार है। भाजपा ने देश को बदहाली के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। कमोबेश यही आलम उत्तराखंड का भी हो चुका है। अब इस राज्य की बिगड़ी हुयी सूरत को निहारने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देहरादून आये हैं। सूरत-ए-हाल ये है कि शाह के दौरे से पहले देहरादून की शक्ल को बीजेपी द्वारा सजाने-संवारने का काम किया गया किन्तु ये काम जब किया गया जब खुद बीजेपी के अध्यक्ष दून पहुंचे।
आज़ाद अली ने भाजपा की नीयत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देहरादून की सड़कों का पिछले काफी समय से बुरा हाल है, कांग्रेस कई बार विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार और प्रशासन से सड़कों को दुरुस्त करने की मांग करती रही। यही नहीं टूटी सड़कों की वजह से हज़ारों लोग जख्मी हो गए और दो युवतियों को राजपुर रोड पर अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। मगर इस बहरी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी। अब जब उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून आये हैं तो प्रशासन को आदेश देकर रातों-रात सड़कों को दुरुस्त करवा दिया गया।
आज़ाद अली ने कहा कि अमित शाह मुख्यमंत्री और विधायकों को देश की ही तरह राज्य की जनता को मूर्ख बनाने के टिप्स देने देवभूमि पधारे हैं। उन्होंने भाजपा के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के कान ऐंठे और उनकी जमकर क्लास लगाई।
आज़ाद अली ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की नज़र 2019 के लोकसभा चुनाव पर है और वे किसी भी तरह राज्य से जीत हासिल करना चाहती है, जिसके लिये शाह ने अपने गुर्गों को जनता को पटाने के लोकलुभावने वायदे और चुनावी जुमले खूब जमकर इस क्लास में सिखाये।
आज़ाद अली ने कहा कि भाजपा कोई भी दावपेंच आजमा कर देख ले किन्तु उसको 2019 के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य ही नहीं बल्कि देश की जनता अब भाजपा की असलियत से वाकिफ हो चुकी है। भाजपाइयों के चेहरे से नकाब उतर चुका है। देश की जनता अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जुमला किंग अमित शाह का असली चेहरा साफ-साफ देख रही है।